-- रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक निर्देश --

  1. आवेदनकर्ता आवेदन हेतु अपने स्वयं के स्थाई मोबाइल नंबर का प्रयोग करें ताकि कार्यालय प्रबंधन द्वारा भविष्य में उस नंबर पर जरूरी सुचना दी जा सके। *
  2. आवेदनकर्ता अपने नवीनतम फोटो को अधिकतम 300 kb तक स्कैन कर पासपोर्ट साइज में क्रॉप कर अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  3. अपने पहचान पत्र(12 अंको वाला ई-आधार लेटर) को https://uidai.gov.in/ के बेवसाइट से डाउनलोड़ करके अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये सुरक्षित रख लें। *
  4. अपनी पासबुक के प्रथम पृष्ठ जिसमे आवेदनकर्ता का पूर्ण विवरण हो की मूलप्रति से फुल पेज में स्कैन कर के अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  5. आवेदनकर्ता अपने स्वयं के वैध हस्ताक्षर को सफ़ेद कागज पर काले रंग की स्याही से लिखने वाली पेन द्वारा हस्ताक्षर कर के स्कैन जो अधिकतम ३०० kb .jpg फॉर्मेट में हो को क्रॉप कर अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  6. आवेदनकर्ता अपने पैन कार्ड को स्कैन कर के बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें।
  7. आवेदनकर्ता अपने पिता की फोटो एवं उसका ई-आधार लेटर जिसमे पिता का पूर्ण विवरण हो की मूलप्रति से फुल पेज में स्कैन कर के अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  8. आवेदनकर्ता अपने माता की फोटो एवं उसका ई-आधार लेटर जिसमे माता का पूर्ण विवरण हो की मूलप्रति से फुल पेज में स्कैन कर के अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  9. आवेदनकर्ता अपने पति/पत्नी की फोटो एवं उसका ई-आधार लेटर जिसमे पति/पत्नी का पूर्ण विवरण हो की मूलप्रति से फुल पेज में स्कैन कर के अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  10. आवेदनकर्ता अपने नॉमिनी की फोटो एवं उसका ई-आधार लेटर जिसमे नॉमिनी का पूर्ण विवरण हो की मूलप्रति से फुल पेज में स्कैन कर के अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  11. आवेदनकर्ता अपने नॉमिनी की पासबुक के प्रथम पृष्ठ जिसमे नॉमिनी का पूर्ण विवरण हो की मूलप्रति से फुल पेज में स्कैन कर के अधिकतम 300 kb तक .jpg फॉर्मेट में बिना क्रॉप किये अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लें। *
  12. जिस स्थान पर ई-आधार लेटर मागा जाए उस स्थान पर ई-आधार लेटर ही अपलोड करें।
  13. सभी फाइलों को मूलप्रति से ही फुल पेज में बिना क्रॉप किये हुए अपलोड करे। स्कैनिंग अपठनीय होने पर आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
  14. आपके द्वारा दिया गया सभी जानकारी सही तरीके से भरा गया है इसकी पुष्टि करने के बाद ही आवेदन को आगे बढ़ाए।
  15. किसी प्रकार की कोई भी त्रूटी होने की दशा में आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगे।
  16. किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर 8448444631, 9984700031, 9115300031, 7895138898 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6.00 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
आवेदनकर्ता यह सुनिश्चित कर लें कि उसने सभी निर्देश पढ़ लिया है और अपने सारे रिकॉर्ड कंप्यूटर में सुरक्षित कर लिया है। आप हमारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन स्मार्टफ़ोन, एंड्रॉइड फोन, आईफोन जैसे उपकरणों पर ब्राउज़ नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह कंप्यूटर या लैपटॉप पर सबसे अच्छे से देखा जा सकता है और मान्य है।